बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

शिक्षकों की समस्याओं के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश


शिक्षकों की समस्याओं के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

डीआईओएस के साथ शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं पर की चर्चा

Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।

प्रयागराज। डीआईओएस कार्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रतिनिधिमंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह के साथ जिले में कार्यरत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय (एडेड विद्यालयों) के शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की।

बैठक में वित्त एवं लेखाधिकारी के साथ ही सह जिला विद्यालय निरीक्षकों की भी मौजूदगी रही। इस दौरान नागरिक घोषणा पत्र (सिटीजन चार्टर), विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षकों का एनपीएस कटौती को जल्द से जल्द उनके जीपीएफ खाते में हस्तांतरित करने, अवशेष देयक का भुगतान, पदोन्नति और प्रोन्नत वेतनमान सहित लगभग 40 मामलों पर विस्तार से वार्ता हुई।

जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सभी समस्याओं को जल्द निस्तारित करने के लिए लेखाधिकारी एवं पटल सहायकों को निर्देशित किया। डीआईओएस पीएन सिंह ने सिटीजन चार्टर का फ्लैक्स कार्यालय में एक सप्ताह में लगाने के लिए भी सह जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने कहा, शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिले से लेकर शिक्षा निदेशालय और लखनऊ तक आंदोलन जारी रहेगा।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री संदीप शुक्ल, मंडल मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष देवराज सिंह, जिला मंत्री डीपी यादव, जिला कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, आशीष गुप्ता, विजय कुमार विद्रोही, गार्गी श्रीवास्तव, आकांक्षा कुशवाहा, शिव कुमार पटेल और मुकेश सिंह शामिल हुए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button