बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

चयन प्रक्रिया से बाहर हुए अभ्यर्थी पर दोबारा विचार करने का आदेश


चयन प्रक्रिया से बाहर हुए अभ्यर्थी पर दोबारा विचार करने का आदेशलंबित आपराधिक मामले के कारण अभ्यर्थी को किया गया था बाहर

लंबित आपराधिक मामले के कारण अभ्यर्थी को किया गया था बाहर

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एसएसएफ और असम राइफल्स में कांस्टेबल (जीडी) पद की चयन प्रक्रिया से बाहर किए गए अभ्यर्थी की नियुक्ति पर दोबारा विचार करने का आदेश दिया है। इससे मामला लंबित होने के आधार पर बरेली के याची को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था।

यह आदेश न्यायमूर्ति अजीत कुमार की अदालत ने याची नवनीत सिंह की याचिका पर दिया। कोर्ट ने कहा कि भले ही नियुक्ति का अधिकार विभाग के पास हो, लेकिन यह फैसला न्याय और परिस्थिति के अनुसार ही होना चाहिए। अधिवक्ता ने दलील दी कि चयन के बाद जब दस्तावेज की जांच हुई, तब याची ने लंबित आपराधिक साल केस की जानकारी दी थी। जानकारी देने का कोई कॉलम ही नहीं था, इसलिए जानकारी छिपाने का सवाल ही नहीं उठता।

कोर्ट ने माना कि याची के खिलाफ केस गांव की आपसी रंजिश का नतीजा है। न तो चार्जशीट दाखिल हुई है और न ही अदालत में आरोप तय हुए हैं। ऐसे में उसे सिर्फ केस के आधार पर नौकरी से बाहर नहीं किया जा सकता।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button