बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांगकर्मियों का वाहन भत्ता दोगुना करने की तैयारी


परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांगकर्मियों का वाहन भत्ता दोगुना करने की तैयारी

बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को भेजा संशोधित प्रस्ताव

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग शिक्षकों व कर्मचारियों का वाहन भत्ता दोगुना करने की तैयारी तेज हो गई है। विधान परिषद में शिक्षक विधायक ध्रुव त्रिपाठी की ओर से यह मुद्दा उठाए जाने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसे जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। फैसले से पांच हजार से ज्यादा कार्मिकों को फायदा मिलेगा।

शिक्षक विधायक ध्रुव त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न विभागों के दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों के लिए 2019 में पुनरीक्षित दरें लागू की गई हैं। लेकिन, विद्यालयों में शिक्षकों-कर्मचारियों को अभी भी भत्ता पूर्व निर्धारित दर से काफी कम दिया जाता है।

एकरूपता भी नहीं है। कहीं 400 तो कहीं 500 रुपये तो कहीं कुछ और दिया जाता है। उन्होंने भत्ते में एकरूपता लाते हुए 2019 में पुनरीक्षित दरों को विद्यालयों में भी लागू करने की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह की ओर से हाल ही में भेजे पत्र में बताया गया है कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को दिव्यांग वाहन भत्ता देने के संबंध में 2019 की पुनरीक्षित दरों के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रस्ताव अप्रैल में उपलब्ध कराया गया है। इस बारे में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button