Important G.O (महत्वपूर्ण शासनादेश)
विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में, आयोजन हेतु सुझावात्मक गतिविधियां
परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में, आयोजन हेतु सुझावात्मक गतिविधियां
Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!
समस्त BSA, BEO, AAO एवं DCT कृपया ध्यान दें-
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो समर कैम्प के आयोजन के संबंध में है।
निर्देशित किया जाता है कि समर कैम्प के आयोजन हेतु रू. 2000/ प्रति उच्च प्राथमिक एवम कंपोजिट विद्यालय की दर से धनराशि की लिमिट जारी की गयी है। उक्त धनराशि तत्काल विद्यालयों के SMC के खाता संख्या में हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।
PM SHRI विद्यालयों हेतु धनराशि सम्बन्धी लिमिट पृथक से जारी की जा रही है।
अतः संलग्न निर्देशानुसार समर कैम्प का आयोजन सुनिश्चित करायें।
आज्ञा से,
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश





