बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बीएड की फर्जी डिग्री से 10 साल से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त


बीएड की फर्जी डिग्री से 10 साल से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त

लोकायुक्त से हुई शिकायत में कराई गई थी जांच

Prerna DBT App New Version 1.0.0.51 Download या अपडेट करने के लिए Click करे!

हरदोई। बीएड की फर्जी डिग्री से दस साल से नौकरी करने के आरोप में जूनियर हाईस्कूल कुंवरपुर वसीठ के सहायक अध्यापक राज कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है। वेतन व अन्य भत्तों की वसूली भी कराए जाने के निर्देश बीएसए विजय प्रताप सिंह ने दिए हैं। गोपनीय शिकायत पर अभिलेखों का सत्यापन कराए जाने के दौरान मामला खुलने पर कार्रवाई हुई है।

मूल रूप से फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के छिछमाल निवासी राजकुमार सिंह की नियुक्ति 21 सितंबर 2015 को हुई थी। एक अक्तूबर 2015 से उसने सेवा शुरू की थी। तैनाती पिहानी के जूनियर हाईस्कूल कुंवरपुर वसीठ में थी।

शहर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी देवेंद्र सिंह ने लोकायुक्त से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में राज कुमार सिंह की बीएड की डिग्री फर्जी होने का आरोप लगाया था। इसकी जांच चलती रही। बीस सितंबर 2024 को एडीएम ने बीएसए को पत्र भेजकर राजकुमार की बीएड की डिग्री का सत्यापन कराने के निर्देश दिए थे। बीईओ धोखेलाल के माध्यम से डॉ. आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से सत्यापन कराया गया।

विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि राज कुमार सिंह ने जिस रोल नंबर का जिक्र किया है उस पर उनका नाम दर्ज नहीं है। बीएसए ने बताया कि राज कुमार सिंह को एक मई को पक्ष रखने का मौका दिया गया था।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button