म्यूच्यूअल ट्रांसफ़र स्पेशल (रजिस्ट्रेशन में यदि कोई त्रुटि हो गयी हो)

म्यूच्यूअल ट्रांसफ़र स्पेशल (रजिस्ट्रेशन में यदि कोई त्रुटि हो गयी हो)
प्रेरणा DBT App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए Click करे।
अपडेटेड पोस्ट
पदनाम, मोबाइल नं०, कैडर, संवर्ग एवं विषय में संशोधन हेतु एवं जिन शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन में त्रुटि हो गयी उनके रजिस्ट्रेशन को रिसेट करते हुए पुनः रजिस्ट्रेशन का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
STEP 1 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 11 से 15 अप्रैल 2025 तक अपनी लिखित आपत्ति दर्ज कराना
दिनांक 16 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक BSA महोदय द्वारा आवेदन रिसेट किया जाना
शिक्षक/शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल 2025 तक किया जाना
शिक्षक/शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट 21अप्रैल 2025 तक सम्बंधित BSA कार्यालय में जमा किया जाना
Note-यदि आवेदन करने में कोई तकनीकी समस्या हो रही हो तो आप निःशुल्क हमारी मदद ले सकते हैं।आपका दिन शुभ हो..
आपका शुभचिंतक
निर्भय सिंह,लखनऊ