बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

मृतक आश्रितों को नौकरी के लिए नहीं पड़ेगा भटकना


मृतक आश्रितों को नौकरी के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

कार्मिक विभाग बनाने जा रहा है नया पोर्टल

■ पोर्टल से ही आवेदन को विभागों में भेजा जाएगा

लखनऊ। राज्य सरकार अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने की चाहत में भटकने वाले पात्र मृतक आश्रितों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मृतक आश्रितों को नौकरी देने के लिए एक पोर्टल बनने जा रहा है। इस पर आने वाले आवेदनों को ऑनलाइन विभागों में भेजा जाएगा। कार्मिक विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराया जाएगा। इसे जल्द ही शुरू करने की तैयारी है।

नौकरी मिलने में लग जाते हैं सालोंः राज्य सरकार ने सेवारत रहते हुए कर्मियों की मौत पर उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की व्यवस्था कर रखी है। मौजूदा समय पात्रों से संबंधित विभागों में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन करना होता है। आवेदन के बाद आश्रितों को नौकरी पाने के लिए कभी-कभार काफी भटकना पड़ता है। ऐसी शिकायतें आती हैं कि आवेदन में कमी दिखाकर बार-बार दौड़ाया जाता है, या फिर पद रिक्त न होने का हवाला देकर मामले को लटकाया जाता है। कुछ वाजिब मामलों में तो जबरिया कार्मिक विभाग को राय लेने के लिए आवेदनों को भेज दिया जाता है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button