UP Board & CBSE Board News

शिक्षक रोजाना जांचेंगे 45 से 50 कॉपियां


शिक्षक रोजाना जांचेंगे 45 से 50 कॉपियां

हाईस्कूल की 79,747 व इंटरमीडिएट की 61,119 कॉपियों का होगा मूल्यांकन

श्रावस्ती। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा। जिले के अलक्षेद्र इंटर कॉलेज भिनगा में बने मूल्यांकन केंद्र पर 493 शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। सोमवार को इस काम में लगे शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आज इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

केंद्र पर मूल्यांकन के लिए विभिन्न जिलों से हाईस्कूल की 79,747 व इंटरमीडिएट की 61,119 उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन किया गया है। इसमें से हाईस्कूल की 20 हजार व इंटरमीडिएट की 22 हजार उत्तर पुस्तिकाएं अब तक केंद्र पर पहुंच चुकी हैं।

समय से मूल्यांकन के लिए प्रत्येक शिक्षक को हाईस्कूल की 50 व इंटरमीडिएट की 45 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा। मूल्यांकन में हाईस्कूल के लिए 208 परीक्षक व 31 उप प्रधान परीक्षक लगाए गए हैं।

जबकि इंटरमीडिएट के लिए 225 परीक्षक और 29 उप प्रधान परीक्षकों की तैनाती की गई है। जबकि 421 परीक्षक रिजर्व में हैं। इसमें हाईस्कूल के लिए विषयवार 265 और इंटरमीडिएट के लिए 156 परीक्षक शामिल हैं।

मूल्यांकन कक्ष में प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल

उप नियंत्रक ज्योति प्रकाश पांडेय ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र में मोबाइल लाना प्रतिबंधित है। मूल्यांकन केंद्र परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। परिसर में फोटोग्राफी भी प्रतिबंधित हैं। उत्तर पुस्तिकाएं भी कड़ी सुरक्षा में रखी जाएंगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button