बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग
मानव सम्पदा पोर्टल में छुट्टी से लेकर एसीआर तक ऑनलाइन देना होगा

मानव सम्पदा पोर्टल में छुट्टी से लेकर एसीआर तक ऑनलाइन देना होगा
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राज्यकर्मियों के लिए 1 अप्रैल से मानव संपदा पोर्टल पर ही एपीआर (वार्षिक संपत्ति विवरण) और एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) ऑनलाइन भरना और छुट्टी के लिए आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। देखने में आया है कि इसका पालन अनिवार्य रूप से नहीं किया जा रहा है, इसीलिए 1 अप्रैल से मानव संपदा पोर्टल पर सर्विस बुक भरना, छुट्टी, वेतन आहरण आदि अनिवार्य रूप से ऑनलाइन किया जाएगा।