UP Board & CBSE Board News

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का अंतिम दिन आज


हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का अंतिम दिन आज

प्रशासन और शिक्षा विभाग परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने में जुटा

लखनऊ:  यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का आज अंतिम दिन है। लखनऊ में कुल 127 परीक्षा केंद्र हैं। जिनमें 126 सामान्य और 1 आदर्श कारागार परीक्षा केंद्र शामिल है। जिला प्रशासन से लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद आखिरी दिन की परीक्षा भी सुचारू रूप से संपन्न कराने में जुटा है।

आखिरी दिन दो पालियों में होने वाली परीक्षा में हाईस्कूल की इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबन्धन, सोलर सिस्टम रिपेयर सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी तो वहीं इंटरमीडिएट की अंग्रेजी, कृषि  गणित प्रारंभिक सांख्यिकी, कृषि रसायन विज्ञान सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी।

अब तक संपन्न हो चुकी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम में रखी हैं। स्ट्रांग रूम में रखी पहली, दूसरी और तीसरी डबल

लॉक आलमारी के एक लॉक की चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास तथा दूसरे लॉक की चाबी बाह्य केंद्र व्यस्थापक के पास रहेगी। बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रखी गई दूसरे लॉक की एक अन्य चाबी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी। डबल लॉक को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास उपलब्ध चाबियों से खोला जाएगा।

डीआईओएस राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा के अंतिम दिन विभाग द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है, स्ट्रांग रूम की निगरानी की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button