बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

शैक्षिक सत्र में नई किताबों से पढ़ेंगे बच्चे


शैक्षिक सत्र में नई किताबों से पढ़ेंगे बच्चे

अमरोहा : अबकी बार कक्षा आठ तक के बच्चे नये शैक्षिक सत्र में पुराने कोर्स से नहीं, बल्कि नये कोर्स से पढ़ाया जाएगा। इसके लिए विभाग को कक्षा चार से आठ तक का शत-प्रतिशत नया कोर्स उपलब्ध हो गया है। जबकि एक से कक्षा तीन तक का कोर्स खरीदने के लिए आर्डर नहीं मिला है। जिसके शीघ्र ही मिलने की उम्मीद है। फिलहाल एक अप्रैल को सभी स्कूलों के बच्चों को नये कोर्स का वितरण कराने की दावेदारी की जा रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च एवं प्राथमिक 1259 स्कूल संचालित हैं। इनमें करीब 1.10 लाख बच्चे पंजीकृत है। नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो जाता है। जिसमें नये शैक्षिक सत्र की पढ़ाई के लिए सभी विद्यालयों में मुफ्त नया कोर्स उपलब्ध कराने के निर्देश है। मगर इसके बावजूद नये शैक्षिक सत्र शुरू होने के बावजूद विभाग को नया कोर्स उपलब्ध नहीं कराया जाता है। जिसमें विद्यालयों के प्रधानाध्यापक वार्षिक परीक्षाफल के बाद बच्चों से पुरानी किताबें जमा करा लेते हैं और कई-कई माह तक कोर्स नहीं मिलने से बच्चों को पुरानी

किताबों से ही पढ़ाते हैं। प्रधानाध्यापकों का कहना है कि एक पुराने कोर्स से दो से तीन बच्चों की पढ़ाई कराई जाती है। मगर अबकी बार अभी से ही विभाग ने नये शैक्षिक सत्र की पढ़ाई के कराने के लिए नया कोर्स का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। जिसमें कक्षा चार से आठ तक के सभी बच्चों का नया शतप्रतिशत कोर्स उपलब्ध हो गया है। जिसे गजरौला डिपो में सुरक्षित रखवाया गया है। जबकि नई शिक्षा नीति में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी कोर्स लागू कर दिया है। मगर अभी तक कोर्स खरीदने के लिए आर्डर नहीं मिला है। आर्डर मिलते ही कक्षा तीन तक के बच्चों का नया कोर्स खरीदने की तैयारी है।

नए शैक्षिक सत्र के लिए बच्चों को नया कोर्स वितरण कराकर पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। इसके लिए कक्षा चार से आठ तक का शतप्रतिशत कोर्स उपलब्ध हो गया है। जबकि अभी कक्षा तीन तक के बच्चों का नया कोर्स खरीदने के लिए आर्डर मिलने का इंतजार है। जिसमें शीघ्र ही आर्डर मिलने की उम्मीद है।प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक


    Related Articles

    Leave a Reply

    Back to top button