बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

984 परिषदीय विद्यालयों में डेढ़ लाख बच्चे देंगे वार्षिक परीक्षा


984 परिषदीय विद्यालयों में डेढ़ लाख बच्चे देंगे वार्षिक परीक्षा

समयसारिणी जारी, 24 से दो पालियों में होगी परीक्षा

कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

श्रावस्ती जिले के 984 परिषदीय विद्यालयों में 24 मार्च से कक्षा एक से आठ तक पंजीकृत एक लाख 55 हजार छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा देंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समय सारिणी जारी की गई है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर साढ़े 12 से ढाई बजे तक संपन्न होगी।

बीएसए अजय कुमार ने बताया कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा 24 से 28 मार्च तक चलेगी। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा 28 मार्च होगी। कक्षा दो के बच्चों की परीक्षा तीन विषयों पर कराई जाएगी। कक्षा तीन, चार पांच व छह के लिए 24 मार्च को प्रथम पाली में गणित, दूसरी पाली में संस्कृत व उर्दू, 25 मार्च को सामाजिक विषय व अंग्रेजी, 26 मार्च को प्रथम पाली में गणित तथा दूसरी पाली में कला व संगीत तथा 27 मार्च को प्रथम पाली में कार्यानुभव व नैतिक शिक्षा की परीक्षा होगी।

दूसरी पाली में कक्षा छह की पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी। 28 मार्च को पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, गृह व कृषि विज्ञान तथा दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा व स्काउट गाइडिंग की परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा सात व आठ के लिए 24 को प्रथम पाली

सिरसिया – श्रावस्ती सिरसिया ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय बगही में विज्ञान, दूसरी पाली में संस्कृत व उर्दू, 25 मार्च को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान, दूसरी पाली में अंग्रेजी, 26 मार्च को प्रथम पाली में गणित, दूसरी पाली में कला व संगीत, 27 मार्च को पहली पाली में हिंदी व पर्यावरण अध्ययन, 28 को पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, गृह व कृषि विज्ञान तथा दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा स्काउट गाइडिंग की परीक्षा कराई जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button