बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

न्यूनतम वेतन न पाने वाले कर्मियों को मिलेगा 16 हजार का निश्चित मानदेय


न्यूनतम वेतन न पाने वाले कर्मियों को मिलेगा 16 हजार का निश्चित मानदेय

सीएम योगी ने महाकुंभ का किया औपचारिक समापन

कुंभ में योगदान देने वाले सफाई, स्वास्थ्य, पुलिस और रोडवेज कर्मियों को 10 हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Linkhttps://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A

प्रयागराज। प्रदेश में न्यूनतम वेतन नहीं पाने वाले सभी कर्मियों को योगी सरकार हर महीने 16 हजार रुपये का निश्चित मानदेय देगी। इसके लिए अलग से एक निगम की स्थापना होगी। महाकुंभ का औपचारिक समापन करने बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की।

उन्होंने महाकुंभ में सेवा देने वाले सफाई, स्वास्थ्य, पुलिस और रोडवेज कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस देने का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता व स्वास्थ्यकर्मियों को आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना का लाभ मिलेगा, जिसके जरिये पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क कराया जा सकेगा।

सीएम योगी करीब 11 बजे संगम के अरैल घाट पहुंचे और वहां झाडू लगाकर मेले के समापन समारोह की शुरुआत की इसके बाद संगम स्नान व आरती-पूजन के बाद सफाई व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्हें स्वच्छ कुंभकोष व आयुष्मान योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए। बाद में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य के साथ सफाईकर्मियों संग दोपहर के भोजन में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि आस्था का इतना विशाल समागम इससे पहले कहीं नहीं हुआ। इसमें रिकॉर्ड 66.30 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई

नाविकों को मिलेगा बीमा सुरक्षा संग नाव का पैसा

सीएम योगी ने नाविकों को भी बीमा कवर की सौगात दी। साथ ही नाव के लिए पैसे देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नाविकों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद नाव का पैसा दिया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button