High Court (हाईकोर्ट)

हाईकोर्ट के फैसले के बाद रेडियो संवर्ग के 9365 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा जल्द


हाईकोर्ट के फैसले के बाद रेडियो संवर्ग के 9365 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा जल्द

लखनऊ। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा रेडियो संवर्ग में हेड ऑपरेटर एवं हेड ऑपरेटर (मैकेनिकल) के 936 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की जांच जल्द की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक सिपाही सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न होने के बाद रेडियो संवर्ग की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि रेडियो संवर्ग के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 28 जनवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। बाद में इसमें डिग्रीधारकों को भी शामिल करने के बोर्ड के फैसले के खिलाफ डिप्लोमाधारक अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद 8 जनवरी 2025 को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था। इस मामले में विशेष अपील के बाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को निरस्त कर डिप्लोमाधारकों को ही अर्ह मानते हुए भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश दिया। इसके बाद भर्ती बोर्ड हरकत में आ गया है। बोर्ड जल्द ही शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच (डीवी-पीएसटी) शुरू करेगा, जिसकी सूचना जल्द अभ्यर्थियों को दी जाएगी। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने अभ्यर्थियों से बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन करते रहने के लिए कहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button