शिक्षकों की जरूरत के अनुसार बनेगा प्रशिक्षण मॉड्यूल
शिक्षकों की जरूरत के अनुसार बनेगा प्रशिक्षण मॉड्यूल
लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कराया जाता है। अब राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) शिक्षकों की रुचि और उनकी जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार कराएगा। इसके लिए एससीईआरटी टीचर ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम बना रहा है। आगे इसी के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसमें शिक्षकों की रुचि के विषयों के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक पवन सचान ने बताया कि हम शिक्षकों की जरूरत के अनुरूप प्रशिक्षण मॉड्यूल भी तैयार करेंगे। यह आगे के लिए रिकॉर्ड होगा। एक पोर्टल पर इसकी सारी जानकारी होने से, शिक्षक समय-समय पर इसका प्रयोग भी कर सकेंगे। कहा, इस पोर्टल पर उपलब्ध डाटा का प्रयोग केंद्र सरकार या किसी अन्य प्रकार की शिक्षण से जुड़े प्रशिक्षण में भी होगा।