MDM (मध्यान्ह भोजन योजना)बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना (MDM) की परिवर्तन लागत 01 दिसम्बर 2024 से बढ़ी, देखें आदेश


परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना (MDM) की परिवर्तन लागत 01 दिसम्बर 2024 से बढ़ी, देखें आदेश

MDM परिवर्तन लागत PDF

मध्यान्ह भोजन बनवाने वाले सभी स्कूल ध्यान दें, प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 1 दिसम्बर 2024 से परिवर्तन लागत की बढ़ी हुई दर लागू हो गई हैं। इसलिए आप द्वारा मिड डे मील पंजिका एवं कैशबुक आदि में माह दिसम्बर 2024 से नवीन दरों (प्राथमिक स्तर पर रुपये 6.19 प्रति छात्र प्रति दिन एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर रुपये 9.29 प्रति छात्र प्रति दिन) के अनुसार परिवर्तन लागत का उपभोग दर्शाया जाएगा। इस सम्बंध में जल्द ही जनपद स्तर से भी औपचारिक पत्र निर्गत होगा।

परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका 2025 की पीडीएफ


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button