स्थानान्तरण (Transfer)

प्रतापगढ़ समेत पांच जिलों के डीएम बदले, 12 आईएएस इधर से उधर


श्रावस्ती समेत पांच जिलों के डीएम बदले, 12 आईएएस इधर से उधर

लखनऊ। सरकार ने श्रावस्ती समेत पांच जिलों के डीएम श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ का डीएम बदल दिए हैं। कुल 12 आईएएस अफसर इधर से उधर किए गए हैं। अपर आयुक्त, उद्योग कृतिका शर्मा को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया है। देवरिया के डीएम जेपी सिंह को इसी पद पर बागपत भेजा गया है। विशेष सचिव, गृह अखंड प्रताप सिंह देवरिया के डीएम होंगे। श्रावस्ती की डीएम नेहा प्रकाश को औरेया का डीएम बनाया गया है।

औरेया के डीएम प्रकाश चंद्र बनाया गया है। बागपत के डीएम राजकमल यादव को अपर आयुक्त, उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतापगढ़ के डीएम नितिन बंसल को अब विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी मिली है। विशेष सचिव देवेंद्र कुशवाहा को एपीसी शाखा से चिकित्सा शिक्षा, अपर आयुक्त मनरेगा रेनू तिवारी को सचिव एससी/एसटी आयोग, विशेष सचिव कृष्ण कुमार को एपीसी शाखा से इसी पद पर सिंचाई विभाग भेजा गया है। विशेष सचिव आवास राकेश कुमार मिश्र का पूर्व में आबकारी विभाग में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। श्रम एवं समायोजन विभाग की निदेशक यशु रुस्तगी को विशेष सचिव प्राविधिक एवं व्यावसायिक शिक्षा की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button