बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग
शिक्षकों के संवाद कौशल को विकसित करने पर जोर
शिक्षकों के संवाद कौशल को विकसित करने पर जोर
प्रयागराज:- राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान ( सीमैट ) के प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को सीमैट की निदेशक डॉ . सुत्ता सिंह की अध्यक्षता में प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों की संगोष्ठी का आयोजन किया ट्रिपलआईटी के प्रो . शैलेंद्र ने कहा कि शिक्षकों में संवाद कौशल को विकसित कर अधिगम स्तर को बढ़ाया जा सकता है । एमएनएनआईटी के प्रो तनुज नंदन ने कहा कि यदि किसी बच्चे का प्राथमिक स्तर पर ही अंकीय तथा भाषायी ज्ञान का स्तर कम रह जाता है तो उसकी सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है । जीबी पंत संस्थान की डॉ . अर्चना सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण की तरह ही होना चाहिए न कि शिक्षण की तरह ।