बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

पकड़े गए 33 कुंतल खाद्यान्न मामले पर जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा कि रास्ता भटक गया था चालक, एबीएसए ने मामले में प्रधानाध्यापक को दी क्लीन चिट


जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा कि रास्ता भटक गया था चालक, एबीएसए ने मामले में प्रधानाध्यापक को दी क्लीन चिट

सांगीपुर : ग्रामीणों की ओर से पकड़े गए 33 कुंतल एमडीएम खाद्यान्न पर एबीएसए ने लीपापोती कर दी । मामले को एक सिरे से खारिज करते हुए प्रधानाध्यापक को क्लीन चिट दे दी । ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए खाद्यान्न को झुठलाते हुए एबीएसए ने दो टूक कहा कि चालक रास्ता भटक गया था । सांगीपुर ब्लाक के अठेहा तिराहे पर कोटेदार रुबी बेगम के कोटे की दुकान है । यहां से 300 मीटर चौराहे पर प्राथमिक विद्यालय अठेहा है । बावजूद इसके कोटेदार के यहां से प्रधानाध्यापक सिद्धनाथ त्रिपाठी के साथ सोमवार को 33.77 कुंतल एमडीएम का खाद्यान्न लेकर निकला । मालवाहक का चालक रास्ता भटक गया और विद्यालय न आकर उसके विपरीत आहर बीहर स्थित राइस मिल की ओर चला गया ।

यही नहीं एबीएसए के मुताबिक चालक द्वारा रास्ता पूछने के दौरान मालवाहक पर सरकारी राशन देखकर ग्रामीणों ने उसे जबरिया पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया । प्राथमिक विद्यालय अठेहा के प्रधानाध्यापक सुबह नौ बजे मालवाहक वाहन लेकर कोटेदार के यहां एमडीएम का खाद्यान्न लेने गए थे । यहां एमडीएम का माह जनवरी , फरवरी व मार्च के खाद्यान्न में 13.20 कुंतल गेहूं और 20.57 कुंतल चावल लेकर विद्यालय के लिए निकले थे । वहीं , खंड शिक्षाधिकारी सांगीपुर जंगीलाल का कहना है कि पूर्ति निरीक्षक राजीव सिंह के साथ जांच की गई । प्रधानाध्यापक , कोटेदार व चालक से पूछताछ हुई । प्रधानाध्यापक ने कोटेदार के यहां से 33.77 कुंतल एमडीएम का खाद्यान्न प्राप्त किया था । इसके बाद चालक से खाद्यान्न विद्यालय ले जाने को कहकर वह बाइक से बीआरसी चले गए । चालक अमेठी का होने के कारण रास्ता भटक गया । ग्रामीणों ने वाहन में सरकारी राशन देख जबरिया उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । जांच में किसी को दोषी नहीं पाया गया ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button