बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे 228 फर्जी शिक्षक, प्रदेश के तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में तैनात हैं ये फ़र्जी शिक्षक


परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे 228 फर्जी शिक्षक, प्रदेश के तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में तैनात हैं ये फ़र्जी शिक्षक

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में फर्जी और कूटरचित अभिलेखों के जरिये शिक्षक नियुक्त होने का सिलसिला थम नहीं रहा है । एसटीएफ ने जांच में पाया है कि परिषदीय विद्यालयों में 228 फर्जी शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं । यह वे अभ्यर्थी हैं जो फर्जी और कूटरचित अभिलेखों के बल पर शिक्षक की नौकरी पाने में सफल हुए हैं । परिषदीय स्कूलों में हुईं शिक्षकों की नियुक्तियों में फर्जी अभिलेखों का सहारा लेकर नौकरी पाने का सिलसिला पुराना रहा है । ताजा मामला इन 228 शिक्षकों का है । परिषदीय विद्यालयों में हुईं शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर एसटीएफ को शिकायतें मिली थीं ।

प्रदेश के तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में तैनात हैं ये फ़र्जी शिक्षक

यह शिक्षक प्रदेश के तीन दर्जन से ज्यादा जिलों में तैनात हैं । इनमें देवरिया , बस्ती , गोरखपुर , कुशीनगर , महाराजगंज , संत कबीर नगर , बलरामपुर , गोंडा , श्रावस्ती , सिद्धार्थनगर , आजमगढ़ , मऊ , बलिया , जौनपुर , गाजीपुर , भदोही , सोनभद्र , लखनऊ , सीतापुर , हरदोई , लखीमपुर खीरी , उन्नाव , बाराबंकी , सुलतानपुर , अमेठी , प्रयागराज , कौशांबी , प्रतापगढ़ , कानपुर नगर , फर्रुखाबाद , कन्नौज , आगरा , फिरोजाबाद , शाहजहांपुर और मथुरा आदि जिले शामिल हैं ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button