UP Board & CBSE Board News

यूपी बोर्ड || परीक्षा केन्द्र नहीं पहुंचने वाले कक्ष निरीक्षकों पर होगी कार्रवाई


अपर मुख्य सचिव ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों तथा जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा के दौरान भ्रमणशील तथा सजग रहने की दी सलाह

लखनऊ:- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के पहले ही दिन हिन्दी की परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की कमी सामने आई थी। इससे परीक्षाओं के दौरान पर्यवेक्षकों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ीं। मामले की जानकारी के बाद माध्यमिक शिक्षा अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने प्रतिदिन बोर्ड परीक्षा के बाद फीडबैक देने की बात कही। दूसरे दिन की परीक्षा में प्रदेश भर में दोनों पाली मिलाकर कुल 4,494 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

अपर मुख्य सचिव ने गूगल मीट पर फीडबैक लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशकों को आदेश दिया कि बोर्ड परीक्षाओं में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी करने वालों की अनुपस्थिति और समय से नहीं पहुंचने की पूरी जानकारी जिलाप्रशासन और शासन को तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उधर, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती को लेकर उन्होंने साफ निर्देश दिए कि जो कक्ष निरीक्षक अभी तक ड्यूटी पर नहीं आए हैं या आवंटित परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे कक्ष निरीक्षकों की सूची बनाई जाए। इनके विरुद्ध तत्काल दण्डात्म कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों तथा जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा के दौरान भ्रमणशील तथा सजग रहने की सलाह दी। साथ ही विभाग को दी जाने वाली प्रतिदिन की सूचनाएं प्रत्येक दशा में समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button