UPTET/CTET

98 objections to the answer-key of UPTET || यूपीटीईटी की उत्तर माला पर आयी 98 आपत्तियाँ


प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 की उत्तरमाला पर कुल 98 आपत्तियां आए हैं इसमें से 54 आपत्तियां प्राथमिक स्तर की परीक्षा में और 44 आपत्तियां उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के उत्तरों पर अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई है।

यह परीक्षा उत्तर प्रदेश भर में 23 जनवरी को आयोजित कराई गई थी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने 27 जनवरी को दोनों स्तर की परीक्षाओं की उत्तर माला वेबसाइट पर जारी की थी। बुकलेट के प्रश्नों के उत्तर का मिलान कर अभ्यर्थियों से 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई थी। सचिव के मुताबिक आपत्तियों की गणना करा ली गई है एक ही प्रश्न के उत्तर पर कई ने आपत्तियां की हैं। इस तरह सभी प्रश्नों पर ढाई हजार से ज्यादा भर्तियों ने ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराई है। आपत्तियों को विषय वार विशेषज्ञ समिति को निस्तारण के लिए भेजा जाएगा इसे निस्तारित करने का समय 21 फरवरी 2022 निर्धारित किया गया है। आपत्ति निरस्तीकरण किए जाने के बाद उत्तरमाला संशोधित कर 23 फरवरी 2022 को जारी की जाएगी उत्तरों के संशोधन के बाद 25 फरवरी को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना प्रस्तावित है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button