बेसिक में पढ़ने वाले 95 हजार बच्चों का आधार कार्ड नहीं
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का 100 फीसदी आधार नामांकन को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
95 thousand children studying in basic do not have aadhar card
अभी 95 हजार ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका आधार पंजीकरण नहीं हो पाया है। इसके लिए विभाग को आधार किट दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने आदेश जारी किया है कि रोजाना छह से सात हजार आधार कार्ड ही बनाए जा रहे हैं। बच्चों का आधार कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाए।