Holiday (अवकाश)बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

चार महीने में पोर्टल से 918 शिक्षकों ने ऑनलाइन ली छुट्टी


चार महीने में पोर्टल से 918 शिक्षकों ने ऑनलाइन ली छुट्टी

प्रयागराज:-बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के कुछ जिलों में ऑनलाइन अवकाश आवेदन कम होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सख्ती की है। टीम भेजकर जिलों में निरीक्षण कराते हुए दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है,

हालांकि प्रयागराज में ऐसी स्थिति नहीं है।प्रयागराज के 2852 परिषदीय स्कूलों में कार्यरत 918 शिक्षकों ने लगभग चार महीने में ऑनलाइन अवकाश लिया है। एक अप्रैल से 18 जुलाई तक 1068 आवेदन मिले जिनमें से 918 स्वीकृत हुए और 150 विभिन्न कारणों से निरस्त हो गए। 17 शिक्षकों ने चिकित्सकीय अवकाश के लिए आवेदन किया जिनमें से 10 स्वीकृत हुए और संलग्नक न होने या अन्य कारणों से अपूर्ण सात आवेदन निरस्त कर दिए गए।

सर्वाधिक 912 आवेदन बाल्य अवकाश के मिले जिनमें से 810 स्वीकृत हो गए और 102 निरस्त कर दिए गए। मातृत्व अवकाश के 107 में से 77 आवेदन स्वीकृत हुए। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि ऑनलाइन अवकाश आवेदनों का समय से निस्तारण हो रहा है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button