Nipun Bharat/School Readiness

91 प्रतिशत बच्चों ने दिया नैट परीक्षा, सर्वर में उलझे रहे गुरुजी


91 प्रतिशत बच्चों ने दिया नैट परीक्षा, सर्वर में उलझे रहे गुरुजी

प्रयागराज:- जिले के 2852 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शुक्रवार को निपुण मूल्यांकन टेस्ट (नैट) कराया गया। कक्षा एक से आठ तक पंजीकृत 486258 छात्र-छात्राओं में से 443807 (91.27 प्रतिशत) उपस्थित रहे। परीक्षा के बाद शिक्षक ओएमआर शीट को सरल एप पर अपलोड करने में घंटों उलझे रहे। प्रश्नपत्र में भी गड़बड़ी देखने को मिली। कक्षा चार के प्रश्नपत्र में एक सवाल गलत था । एकसाथ अचानक लोड से सर्वर ठप हो गया और काफी देर तक स्कैन्ड ओएमआर अपलोड नहीं हो सका।

सुबह 930 से 1130 बजे तक कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के टेस्ट में 13-13 प्रश्न पूछे गए थे और बच्चों का जवाब शिक्षकों को ओएमआर पर भरना था। दोपहर 12 से दो बजे तक कराए गए चार से आठ तक के टेस्ट में बच्चों को स्वयं ओएमआर पर गोले भरने थे । परीक्षा के तीन-चार घंटे बाद तक शिक्षक ओएमआर को स्कैन करके अपलोड करने में उलझे रहे। परीक्षा की निगरानी के लिए सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में कंट्रोल रूम बनाया गया था।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button