Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्रदेश में 91 नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे


नए स्कूलों का निर्माण तीन से चार माह में पूरा होगा

लखनऊ :- प्रदेश में नए 91 प्राइमरी स्कूल और एक कम्पोजिट स्कूल बहराइच में खोला जाएगा । इस सत्र में सोनभद्र में भी एक जूनियर स्कूल खोला जाएगा । इन नए स्कूलों का निर्माण तीन से चार महीने के अंदर पूरा किया जाएगा । इसके अलावा अतिरिक्त कक्षा कक्ष शौचालय समेत सभी निर्माण कार्यों की समय सीमा तय कर दी गई है महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है । इस शैक्षिक सत्र में 91 नए प्राइमरी स्कूल , एक कम्पोजिट स्कूल और एक जूनियर हाईस्कूल को खोलने का राज्य सरकारका प्रस्ताव केंद्र सरकार ने मंजूर किया है । लेकिन निर्माण कार्यों की समय सीमा न होने के कारण इसमें लेटलतीफी होती है और समय के साथ निर्माण कार्यों की लागत बढ़ जाने के कारण प्रस्ताव पर अमल नहीं हो पाता इससे निपटने के लिए समय सीमा का निर्धारण कर दिया गया है ।

इस वर्ष निर्माण कार्यों के लिए प्रारम्भिक तैयारी को 15 जुलाई तक पूरा किया जाएगा । कार्यदायी संस्था को धनराशि अधिकतम एक हफ्ते के अंदर और इसके बाद एक हफ्ते के अंदर निर्माण कार्यों की शुरुआत होगी कम्पोजिट स्कूल चार महीने और अन्य स्कूलों का निर्माण कार्य इसके तीन महीने के अंदर पूरा होगा । इस वर्ष स्वीकृत 1721 कक्षा कक्षों का निर्माण तीन महीने में पूरा किया जाएगा ।


Exit mobile version