नौ शिक्षकों की होगी सेवा समाप्ति


नौ शिक्षकों की होगी सेवा समाप्ति

अलीगढ़ । 69,000 शिक्षक भर्ती में गलत प्रमाण पत्र देने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने भी आवेदन की अंतिम तिथि के बाद डिग्री या अन्य दस्तावेज जमा करने वाले नौ शिक्षकों को नोटिस जारी किया। नोटिस का जवाब मिलने के बाद इन नौ शिक्षकों की सेवा समाप्ति की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में 69000 भर्ती प्रक्रिया के दो चरणों में 26 लोगों का चयन हुआ था। जिसमें 16 की नियुक्ति नहीं हुई। जनपद में 10 लोगों की नियुक्ति 2020 में हुई।

जिसमें एक शिक्षक का तबादला किसी और जनपद में हो चुका है। जनपद में अब नौ ऐसे शिक्षक है जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि के बाद अपने संपूर्ण दस्तावेज जमा किए। जिनके पूर्णांक और प्राप्तांक में भारी अंतर पाया गया है। नौ शिक्षकों को गलत जानकारी देकर शिक्षक की नौकरी हासिल की है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार नौ शिक्षकों की 920 पत्रावलियों को खंगाला गया है। इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण आने के बाद सेवा समाप्ति की कार्रवाई विभाग द्वारा कोर्ट के आदेश पर की जाएगी।


Exit mobile version