स्थानान्तरण (Transfer)

यूपी में 9 आईएएस अफसरों का तबादला, डीएम बदले


यूपी में 9 आईएएस अफसरों का तबादला, डीएम बदले

राज्य सरकार ने सोमवार की रात जालौन की डीएम समेत नौ आईएएस और दो पीसीएस अफसरो के तबादले किए हैं। राजेश कुमार पांडे को जालौन का जिलाधिकारी बनाया गया है। जालौन डीएम रही चांदनी सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

आईएएस मारकंडे शाही को प्रभारी श्रमायुक्त, अनुज मालिक को संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर, राजेश कुमार प्रजापति को विशेष सचिव एपीसी,जयदेव सीडीओ बस्ती, नेहा बंधु सीडीओ मैनपुरी, प्रत्यूष पांडे सीडीओ देवरिया, दिव्य प्रकाश विशेष सचिव आबकारी, उदय भानु त्रिपाठी विशेष सचिव आवास और पीसीएस में विनोद कुमार को संयुक्त सचिव लोक निर्माण और रविंद्र कुमार स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव बनाए गए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button