Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी में 09 आईएएस और 150 पीसीएस अफसरों, विभिन्न विभागों में 700 से ज्यादा स्थानांतरण के तबादले


यूपी में 09 आईएएस और 150 पीसीएस अफसरों, विभिन्न विभागों में 700 से ज्यादा स्थानांतरण के तबादले

लखनऊ:-योगी सरकार ने शुक्रवार को नौ आईएएस और 150 से पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के मुताबिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीना कुमारी मीना को प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, आबकारी प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनसे खाद्य रसद विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग हट गया है। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग रहेगा।

प्रभु नारायण सिंह गन्ना आयुक्त राजस्व विभाग प्रमुख सचिव प्रभु नारायण सिंह नए गन्ना आयुक्त होंगे। प्रमुख सचिव नियोजन, कार्यक्रम क्रियान्वयन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आलोक कुमार तृतीय को खाद्य एवं रसद, उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार होगा। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा नवीन जीएस विशेष सचिव, राजस्व, प्रभारी राहत आयुक्त होंगे। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बाल कृष्ण त्रिपाठी माध्यमिक शिक्षा विभाग भेजे गए हैं। प्रतीक्षारत राहुल पांडेय को विशेष सचिव चीनी उद्योग, अपर आयुक्त गन्ना, कृतिका विशेष सचिव खाद एवं रसद, प्रबंध निदेशक खाद्य, आवश्यक वस्तु निगम, बृजेश सचिव जीडीए से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर भेजे गए हैं।

विभिन्न विभागों में 700 से ज्यादा स्थानांतरण

प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में शुक्रवार को 700 से ज्यादा तबादले किए। इनमें पीडब्ल्यूडी, बेसिक शिक्षा, आबकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन जैसे विभाग हैं। शुभी काकन एडीएम प्रशासन लखनऊ होंगी। सिद्धार्थ को सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ, राकेश सिंह एडीएम (एफआर) लखनऊ, अरुण सिंह एडीएम बाराबंकी, योगेंद्र यादव आयुक्त निशक्तजन, राजेश सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, विनीत सिंह एडीएम गोरखपुर, अंजनी सिंह एडीएम सिटी गोरखपुर, मंगलेश दुबे नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर, गुलाब चंद्र एडीएम-ई मुरादाबाद, संजय कुमार एडीएम (एफआर) जालौन, रणविजय सिंह एडीएम गाजियाबाद बनाए गए हैं। वहीं 67 तहसीलदार एसडीएम बनाए गए। 64 लेखपालों की भी बदली हुई ।


Exit mobile version