बरेली:- जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के लगातार निरीक्षण के बाद भी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की लापरवाही कम नहीं हो रही है । शिक्षक बिना छुट्टी लिए स्कूल से गायब हो जा रहे हैं , समय पर भी नहीं पहुंच रहे । लापरवाही बरतने वाले 86 शिक्षक , अनुदेशक और शिक्षा मित्रों का बीएसए ने वेतन – मानदेय रोका है ।

परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन को सुदृढ़ करने के लिए हमेशा इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की बात कही जाती थी । शासन ने ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर दिया है । अब स्कूलों में जमकर पढ़ाई कराए जाने की आवश्यकता है मगर शिक्षक इससे मुंह चुरा रहे हैं । 20 जनवरी से 28 फरवरी के बीच विभागीय अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने स्कूलों का निरीक्षण किया । इस दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वालों पर कार्रवाई हुई है ।


Leave a Reply