Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS व 6 PCS अफसरों के तबादले


यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS अफसरों के तबादले

लखनऊ- राज्य सरकार ने आठ आईएएस व छह पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। लखनऊ नगर निगम के दो अपर नगर आयुक्तों को नाराजगी के चलते प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इसको मेयर और नगर आयुक्त के बीच हुए विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। आईएएस अफसरों में आनंद कुमार सिंह द्वितीय विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण से प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, कुणाल सिलकू प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ से विशेष सचिव श्रम, प्रेम प्रकाश सिंह विशेष सचिव श्रम से विशेष सचिव राजस्व बनाए गए हैं। राकेश कुमार मिश्रा विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से प्रबंध निदेशक जल निगम (नगरीय) लखनऊ, रविंद्र सचिव नगर विकास विभाग को प्रबंध निदेशक जल निगम (नगरीय) का दिया गया अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया। वह सचिव नगर विकास बने रहेंगे। रीना सिंह स्टाफ आफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद से कुल सचिव डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, श्रीहरि प्रताप शाही विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी से अपर मुख्य

कार्यपालक अधिकारी यूपीडा और संदीप कौर विशेष सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से निदेशक महिला कल्याण बनाई गई हैं। पीसीएस अधिकारियों में अभय पांडेय अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ से प्रतीक्षारत व पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ से प्रतीक्षारत किए गए हैं। ललित कुमार जीएम चीनी मिल से अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, पंकज श्रीवास्तव एसडीएम लखीमपुर खीरी से अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, मनोज सागर सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद से एडीएम (एफआर) बहराइच व संगीता देवी एसडीएम मेरठ से सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद बनाई गई हैं।


Exit mobile version