‘हर घर तिरंगा’ में 75 शिक्षक व 75 विद्यालय होंगे पुरस्कृत

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

‘हर घर तिरंगा’ में 75 शिक्षक व 75 विद्यालय होंगे पुरस्कृत

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम बड़े पैमाने पर करने जा रहा है प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के घर में 11 से 17 अगस्त तक तिरंगा लगाया जाना अनिवार्य किया है । विविध आयोजनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों व 75 विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । बेसिक शिक्षा मंत्री सभी प्रधानाध्यापकों को भव्य आयोजन करने के लिए पत्र लिखेंगे ।

आजादी का उत्सव मनाने के लिए विद्यालयों की 15 जुलाई रंगाई – पुताई होगी । विद्यालयों में 25 जुलाई तक प्रबंध समिति व शिक्षक अभिभावकों की बैठक करके आयोजन की जानकारी दी जाएगी सभी को घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा । प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में लिखा है कि हर जिले में बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय की देखरेख में कंट्रोल रूम बनाकर आयोजन की निगरानी की जाएगी । ब्लाकों में खंड शिक्षा अधिकारी एआरपी को शामिल करके समिति का गठन करेंगे ।

स्कूलों में प्रधानाध्यापक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 11 से 17 अगस्त तक प्रभातफेरी चित्रकला , रंगोली , ड्रेस प्रतियोगिता भाषण , निबंध , वाद – विवाद सहित विविध आयोजन होंगे । झंडा गीत बच्चों को कंठस्थ कराया जाएगा आयोजन को लेकर जिला स्तर पर मिली प्रविष्टियों के मूल्यांकन के लिए बीएसए की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय , तीन प्रवक्ता डायट व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज को शामिल करके समिति गठित होगी । इसमें 75 अध्यापक व 75 विद्यालयों का चयन किया जाएगा । इस दौरान बच्चों को विशेष भोजन खीर व हलवा आदि परोसा जाएगा ।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedin
Exit mobile version