यूपी में 7 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, देखें

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को फिर से शासन स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है । राज्य सरकार ने सात आइएएस अफसरों ( IAS Officers Transferred ) की तैनातियों में फेरबदल करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है । अवकाश से लौटकर प्रतीक्षारत वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अमृता सोनी को मुख्य सचिव का प्रमुख स्टाफ अफसर बनाया गया है । पहले वह सचिव आवास के पद पर तैनात थी ।

शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार सचिव राष्ट्रीय एकीकरण , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रांजल यादव को सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन , हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग के पद पर तैनात किया गया है । विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा डा . अरविंद चौरसिया को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन नियुक्त किया गया है ।

विशेष सचिव वित्त गुर्राला श्रीनिवासुलु अब विशेष सचिव राजस्व होंगे । तैनाती का इंतजार कर रहीं कृतिका शर्मा को अपर आयुक्त उद्योग के पद पर कानपुर भेजा गया है । विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा आनंद कुमार सिंह द्वितीय को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण के पद पर तैनात किया गया है । विशेष सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन प्रशांत शर्मा को विशेष सचिव और निदेशक मत्स्य बनाया गया है ।

पुलिस विभाग में तबादलों की तैयारीपुलिस विभाग में जल्द और तबादलों की तैयारी है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए नवगठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ( एएनटीएफ ) में छह पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती के बाद निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की भी जल्द तैनाती की तैयारी है । साथ ही साइबर थानों में भी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी ।

जिलों व रेंज की बदली जाएगी कमानपुलिस विभाग में आइपीएस व पीपीएस संवर्ग के अधिकारियों का भी जल्द तबादला होगा । कई जिलों व रेंज की कमान भी बदल सकती है । नगर निकाय के चुनावों के दृटिगत भी कई बदलाव हो सकते हैं । डीजीपी मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों व कर्मियों की सूची तैयार की गई है । कई जिलों में अपर पुलिस अधीक्षकों को भी जल्द इधर से उधर किया जा सकता है ।


Leave a Reply