Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

69k Shikshak Bharti // शिक्षक भर्ती के संशोधित रिजल्ट को किया प्रदर्शन


69k Shikshak Bharti // शिक्षक भर्ती के संशोधित रिजल्ट को किया प्रदर्शन

प्रयागराज:- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए संशोधित परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को दूसरे दिन प्रदर्शन किया।

उत्तरकुंजी के खिलाफ याचिका करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट ने 25 अगस्त को याचिकाकर्ताओं को एक-एक नंबर देने के आदेश दिए थे। लेकिन तीन महीने बीतने के बावजूद आज तक आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। ऐसा न होने से सैकड़ों योग्य अभ्यर्थी परीक्षा में असफल हो गए और शिक्षक भर्ती की रेस से बाहर हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि उनका प्रकरण शासन को भेजा जा चुका है। 15-20 दिन इंतजार करें शासन के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version