Uncategorized

69000 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त बी.एड. डिग्री धारकों को ब्रिज कोर्स, नियुक्ति की तिथि से मात्र 2 वर्ष के भीतर पूर्ण करना है अनिवार्य


 69000 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त बी.एड. डिग्री धारकों को ब्रिज कोर्स, नियुक्ति की तिथि से मात्र 2 वर्ष के भीतर पूर्ण करना है अनिवार्य

69000 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त बी.एड. डिग्री धारकों को ब्रिज कोर्स, नियुक्ति की तिथि से मात्र 2 वर्ष के भीतर पूर्ण करना अति आवश्यक है। चूंकि अगले वर्ष,2022 में उ.प्र. विधानसभा चुनाव हैं।

👉दो चरणों में पूर्ण हुई 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी को लगभग 6 से 9 महीने हो चुका है,और 6 माह का ब्रिज कोर्स नियुक्ति कि तिथि से 2 वर्ष के भीतर ही पूर्ण करनी है।

👍🏻इसका तात्पर्य यह है कि ब्रिज कोर्स दोनों चरणों में अलग-अलग अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति की तिथि से डेढ़ साल=1वर्ष 6 माह के भीतर ही शुरू कर देनी होगी,तभी यह कोर्स 2 वर्ष के भीतर पुर्ण हो सकेगा,

☠️ अगर 1 वर्ष 6 माह से 1 दिन भी अधिक हुआ। तो समस्त चयनित बीएड डिग्री धारकों के ऊपर संकट के तलवार लटक जाएगी।

🙏🏻अतः आप सभी सम्मानित शिक्षक गण वक्त की नजाकत और भविष्य की कठिनाईयों से बचने के लिए अभी से अपने स्तर से प्रयास करना शुरू करें,ताकि उ.प्र. सरकार अतिशीघ्र ब्रिज कोर्स शुरू करें,

ताकि हम नवनियुक्त अध्यापक/अध्यापिकाओं की भविष्य सुरक्षित हो सके।

📎कृपया अधिक से अधिक Share किजिए

धन्यवाद


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button