Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)
69000 शिक्षक भर्ती की विसंगतियां दूर जाएं
69000 शिक्षक भर्ती की विसंगतियां दूर जाएं
लखनऊ:- गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर शिक्षकों की 69000 भर्ती में पूर्णांक से ज्यादा प्राप्तांक जैसी त्रुटियों को दूर करने की मांग की है। देवेन्द्र प्रताप सिंह ने लिखा है अभ्यर्थियों के वास्वतिक अंकों के आधार पर गुणांक की गणना की जा जाए। अगर अभ्यर्थियों का गुणांक राज्य स्तर की तीसरी कांउसिलिंग के बाद अपनी कैटेगरी में अन्तिम अभ्यर्थी के गुणांक से अधिक हो रही है तो उनके मूल अभिलेख के अनुसार वास्तविक गुणांक की गणना के आधार पर विसंगतियां दूर की जाएं और नियुक्ति दी जाए।
