एक नंबर से फेल अभ्यर्थियों से मांगे गए आवेदन
सचिव परीक्षा नियामक ने विज्ञप्ति जारी कर मांगे ऑनलाइन आवेदन
प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती में एक नंबर से चयन सूची से बाहर हुए अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। काफी संघर्ष के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने ऐसे अभ्यर्थियों से ऑनलाइन प्रत्यावेदन मांगे हैं। आवेदन वही याचिकाकर्ता अभ्यर्थी कर सकते हैं, जिन्होंने 25 अगस्त 2021 के पहले हाईकोर्ट में याचिका या अपील की थी। ये अभ्यर्थी 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शुक्रवार जारी विज्ञप्ति के मुताबिक संबंधित याचीगण / अपीलकर्ता उक्त वेबसाइट पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 के लिए निर्गत रजिस्ट्रेशन / अनुक्रमांक अंकित करते हुए ऑनलाइन प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रत्यावेदन में आवेदनकर्ता को याचिका या अपील संख्या, पारित आदेश की तिथि, याची या अपीलकर्ता का नाम, योजित याचिका या विशेष अपील का नाम एवं याचिका में याची का क्रम अंकित करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन आवेदन पूरित करने संबंधित दिशा- निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ऑफलाइन प्रत्यावेदन किया है, उन्हें भी ऑनलाइन आवेदन करना है। 6 जनवरी 2019 को आयोजित 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में जारी उत्तर कुंजी के एक प्रश्न के सभी चारों विकल्प गलत थे। इस पर पीएनपी से राहत न मिलने पर अभ्यर्थी कोर्ट चले गए।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat