शिक्षक भर्ती : फिर घेरा मंत्री का आवास
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में बृहस्पतिवार को अभ्यार्थियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। मांग की कि भर्ती मामले में उनका पक्ष सुना जाए।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के शैक्षिक परिभाषा गलत पाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2022 को एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट के आधार पर चयन करने का फैसला सुनाया था। इसके विरोध में बृहस्पतिवार को अभ्यार्थियों ने मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल की स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल, परीक्षा नियामक प्राधिकरण सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के साथ बैठक हुई लेकिन बात नहीं बनी। अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया।