Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)

जिला आवंटन हेतु 20 दिन से भटक रहे 68,500 भर्ती के 229 शिक्षक-शिक्षिकाएं


जिला आवंटन हेतु 20 दिन से भटक रहे 68,500 भर्ती के 229 शिक्षक-शिक्षिकाएं

लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों की 68,500 भर्ती के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को नियम के अनुसार जिला आवंटन नहीं हो सका है। प्रदेश भर के सैकड़ों शिक्षक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण कार्यालय पर धरना दे रहे हैं।ज्ञात हो कि 68,500 शिक्षक भर्ती 2018 में उच्च मेरिट वाले शिक्षकों को दूर जिला आवंटन हुआ और कम मेरिट वाले शिक्षकों को गृह जनपद मिला है, इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई। कोर्ट के आदेश पर शिक्षकों से तीन जिलों का विकल्प लेकर उनमें से किसी एक का आवंटन करना था। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 10 मई को जिला आवंटन सूची जारी की लेकिन, इस सूची में से 229 सामान्य वर्ग के शिक्षक/ शिक्षिकाओं को वंचित कर दिया गया है। यहां तक कि मुख्य याची अमित शेखर भारद्वाज भी आवंटन सूची से बाहर हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button