बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

68500 जिला आवंटन की लिस्ट हुई जारी


68500 जिला आवंटन की लिस्ट हुई जारी 68500 district allotment list released

लिस्ट Download करने के लिए Click करे।

माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित विशेष अपील सं0-274 / 2020 अमित शेखर भारद्वाज बनाम उ ० प्र ० राज्य व 02 अन्य में पारित आदेश दिनांक 14.09.2021 के अनुपालन में याचीगण की जनपद आवंटन सूचीमाननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित विशेष अपील सं0-274 / 2020 अमित शेखर भारद्वाज बनाम उ ० प्र ० राज्य व 02 अन्य बनाम सचिव , बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य ( सम्बद्ध कुल 36 विशेष अपील ) में पारित आदेश दिनांक 14.09.2021 के अनुपालन में ऐसे याचीगण जिनके द्वारा रिट अथवा विशेष अपील की संख्या अथवा वर्ष नहीं भरा गया है / आवेदन पूर्ण नहीं किया गया है तथा जिनके द्वारा रिट एवं विशेष अपील के स्थान पर एक ही विवरण / NA भरा गया है , दिनांक 25.04.2022 तक आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें । ( याचीगण की सूची संलग्न ) उक्त तिथि के उपरान्त अन्य कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा । ऐसे याचीगण जो रिट याचिका अथवा विशेष अपील से सम्बन्धित नहीं है के विवरण में उनके द्वारा NA भरा जायेगा

लिस्ट Download करने के लिए Click करे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button