Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर में 63% प्रशिक्षु फेल, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जारी किया परिणाम, देखें


डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर में 63% प्रशिक्षु फेल, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने जारी किया परिणाम, देखें

DElEd Result Download here

प्रयागराज । परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने गुरुवार को डीएलएड के विभिन्न सत्रों की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया । सर्वाधिक 124319 प्रशिक्षु डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे । इनमें से परीक्षा में उपस्थित 120852 प्रशिक्षुओं में से 75956 ( 62.85 % ) फेल हो गए । 44681 ( 36.97 % ) प्रशिक्षु पास हो सके । 3467 अनुपस्थित रहे और 199 का परिणाम अपूर्ण है ।

डीएलएड 2019 तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 51866 प्रशिक्षुओं में से 50148 उपस्थित हुए । इनमें से 15434 ( 30.77 % ) पास हो सके और 34621 ( 66.75 % ) फेल हो गए । डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकृत 29375 प्रशिक्षुओं में से 25771 उपस्थित हुए । इनमें से 12344 ( 47.89 % ) पास हो सके और 13415 ( 52.05 % ) फेल हो गए ।

डीएलएड 2018 चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकृत 11605 प्रशिक्षुओं में से 11365 उपस्थित हुए । इनमें से 3869 ( 34.04 % ) पास जबकि 7485 ( 65.86 % ) फेल हो गए । डीएलएड 2018 तृतीय सेमेस्टर परीक्षा में पंजीकृत 9654 प्रशिक्षुओं में से 9558 उपस्थित हुए । इनमें से 3431 ( 35.89 % ) पास और 6112 ( 63.94 % ) फेल हैं ।

डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा में शामिल 5372 प्रशिक्षुओं में से 1931 ( 35.94 % ) पास और 3441 ( 64.05 % ) फेल हैं । डीएलएड 2017 चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा में समिलित 2634 प्रशिक्षुओं में से 2066 ( 78.43 % ) पास और ( 21.48 % ) फेल हैं


Exit mobile version