Important G.O (महत्वपूर्ण शासनादेश)

प्रदेश के 63 जिलों ने नहीं भेजा परिषदीय शिक्षकों का विवरण


63 जिलों ने नहीं भेजा परिषदीय शिक्षकों का विवरण 63 districts did not send the details of basic teachers

प्रयागराज : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात के आधार पर अनुमन्य पद एवं वर्तमान में कार्यरत अध्यापकों की संख्या के संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ( बीएसए ) से जानकारी मांगी थी । इसके लिए एक प्रारूप जारी कर सात जून तक सूचना देने के निर्देश दिए थे । तय अवधि तक परिषद की ई – मेल आइडी पर सिर्फ 12 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जानकारी भेजी है । 63 जिलों से सूचना प्राप्त नहीं हुई । परिषद सचिव ने सूचना उपलब्ध कराने वाले जिलों बांदा , बाराबंकी , बिजनौर , चंदौली , देवरिया , गाजियाबाद , गोंडा , हमीरपुर , कन्नौज , सहारनपुर , संभल तथा वाराणसी को छोड़कर अन्य जिलों के बीएसए को सूचना भेजने के लिए एक दिन का समय और बढ़ाया है ।

स्मरण कराया है कि परिषदीय विद्यालयों में 30 अप्रैल 2022 की छात्र संख्या के अनुसार निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम -2009 में में निहित प्रविधान के अनुसार शिक्षक छात्र अनुपात के आधार पर शिक्षकों के अनुमन्य पद और कार्यरत की संख्या की जानकारी मांगी गई थी , लेकिन 12 जिलों को छोड़कर किसी अन्य ने सूचना नहीं भेजी । इस पर उन्होंने पुनः निर्देश दिए हैं कि अनिवार्य रूप से जानकारी तय प्रारूप में उपलब्ध कराई जाए । सूचना के लिए जो प्रारूप जारी किया गया है , उसमें प्राथमिक विद्यालयों में 30 अप्रैल 2022 तक छात्र संख्या , ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के अलग अलग अनुमन्य पद व कार्यरत प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की संख्या देनी है । इसी तरह नगर क्षेत्र का विवरण भी अनुमन्य और कार्यरत प्रधानाध्यापक व शिक्षक के संबंध में परिषद की ई – मेल आइडी पर भेजने के निर्देश दिए हैं ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button