यूपीएचईएससी: प्रयागराज में होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा, 2003 पदों पर होनी है भर्ती, तीन चरणों में होगी लिखित परीक्षा


यूपीएचईएससी: प्रयागराज में होगी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा, 2003 पदों पर होनी है भर्ती, तीन चरणों में होगी लिखित परीक्षा

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा केवल प्रयागराज में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जानी है। इसके लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के लिए तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों और विज्ञापन संख्या-46 के तहत एक विषय भूगर्भ विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 2002 पद विज्ञापन संख्या-50 के हैं। परीक्षार्थियों की संख्या काफी अधिक है, सो केंद्रों की संख्या भी अधिक होगी। यूपीएचईएससी ने तय किया है कि तीनों चरणों की लिखित परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएगी।

अगर सीसीटीवी वाले केंद्रों की संख्या कम पड़ती है तो अन्य केंद्रों में वीडियो कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा तीन चरणों (30 अक्तूबर, 13 नवंबर और 28 नवंबर) में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह नौ से 11 बजे और दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों में परीक्षा केंद्रों को लेकर उहापोह की स्थिति थी, लेकिन आयोग ने तय किया है कि सभी परीक्षा केंद्र प्रयागराज में ही बनाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button