Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

272285 पीईटी अभ्यर्थियों के लिए 600 बसें चलेंगी


272285 पीईटी अभ्यर्थियों के लिए 600 बसें चलेंगी

15 शहरों में अभ्यर्थियों को ले जाएंगी बसें अलग-अलग रूट पर विभिन्न डिपो से चलेंगी

प्रयागराज:-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 ( पीईटी ) 15 और 16 अक्तूबर को आयोजित होगी । परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों को केंद्रों तक कैसे पहुंचाया जाए इसे लेकर परिवहन निगम तैयारी शुरू कर दी है ।

प्रयागराज रीजन के छह डिपो से छह सौ से अधिक बसों का संचालन होगा । प्रयागराज रीजन से कुल 272285 अभ्यर्थी 15 शहरों में जाएंगे । सिविल लाइंस डिपो की बसें कानपुर , कौशाम्बी वाराणसी और जौनपुर रूट पर अभ्यर्थियों को सफर कराएंगी । लीडर रोड की बसें कानपुर रूट पर चलेंगी । जीरो रोड की बसें बांदा , चित्रकूट , मीरजापुर व प्रयाग डिपो की बसें लखनऊ , अमेठी व वाराणसी जाने वाली अभ्यर्थियों को ले जाएंगी ।

मिर्जापुर डिपो की बसें चंदौली जौनपुर , कौशांबी व प्रतापगढ़ डिपो की बसें चंदौली , जौनपुर , अंबेडकरनगर की राहत आसान करेंगी । सर्वाधिक 57015 अभ्यर्थी प्रयागराज से कानपुर नगर जाएंगे जबकि प्रतापगढ़ से सबसे कम 445 अभ्यर्थी चंदौली जाएंगे । कुल 10 शहरों से प्रयागराज रीजन में प्रयागराज मिर्जापुर , प्रतापगढ़ और कौशाम्बी 190256 अभ्यर्थी आएंगे । रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक , 14 से 16 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन होगा । सिविल लाइंस में कंट्रोल रूम बनाया गया है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version