272285 पीईटी अभ्यर्थियों के लिए 600 बसें चलेंगी
15 शहरों में अभ्यर्थियों को ले जाएंगी बसें अलग-अलग रूट पर विभिन्न डिपो से चलेंगी
प्रयागराज:-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 ( पीईटी ) 15 और 16 अक्तूबर को आयोजित होगी । परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों को केंद्रों तक कैसे पहुंचाया जाए इसे लेकर परिवहन निगम तैयारी शुरू कर दी है ।
प्रयागराज रीजन के छह डिपो से छह सौ से अधिक बसों का संचालन होगा । प्रयागराज रीजन से कुल 272285 अभ्यर्थी 15 शहरों में जाएंगे । सिविल लाइंस डिपो की बसें कानपुर , कौशाम्बी वाराणसी और जौनपुर रूट पर अभ्यर्थियों को सफर कराएंगी । लीडर रोड की बसें कानपुर रूट पर चलेंगी । जीरो रोड की बसें बांदा , चित्रकूट , मीरजापुर व प्रयाग डिपो की बसें लखनऊ , अमेठी व वाराणसी जाने वाली अभ्यर्थियों को ले जाएंगी ।
मिर्जापुर डिपो की बसें चंदौली जौनपुर , कौशांबी व प्रतापगढ़ डिपो की बसें चंदौली , जौनपुर , अंबेडकरनगर की राहत आसान करेंगी । सर्वाधिक 57015 अभ्यर्थी प्रयागराज से कानपुर नगर जाएंगे जबकि प्रतापगढ़ से सबसे कम 445 अभ्यर्थी चंदौली जाएंगे । कुल 10 शहरों से प्रयागराज रीजन में प्रयागराज मिर्जापुर , प्रतापगढ़ और कौशाम्बी 190256 अभ्यर्थी आएंगे । रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक , 14 से 16 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन होगा । सिविल लाइंस में कंट्रोल रूम बनाया गया है ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat