बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

इस सत्र में खुलेंगे 587 स्कूल, शासन ने दी हरी झंडी


इस सत्र में खुलेंगे 587 स्कूल, शासन ने दी हरी झंडी

प्रयागराज । प्रदेशभर में 587 प्राइवेट स्कूलों को यूपी बोर्ड से मान्यता मिली है। शासन ने दो चरणों में दस मई को 381 और 21 जून को 206 स्कूलों के मान्यता आवेदनों को मंजूरी दी है। इनमें कुछ स्कूलों को कक्षा छह से 12 तक की सीधे मान्यता दी गई है, जबकि कुछ स्कूलों ने अतिरिक्त वर्ग और विषय की मान्यता ली है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन जिलों में 168, मेरठ 134, वाराणसी 106, गोरखपुर के 87 जबकि बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 92 स्कूलों को मंजूरी मिली है।

शासन के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दस मई को 381 स्कूलों की मान्यता को मंजूरी का आदेश जारी किया था जिनमें प्रयागराज के 89, मेरठ के 89, गोरखपुर के 66, बरेली के 67 व वाराणसी के 70 स्कूल शामिल हैं। वहीं विशेष सचिव डॉ. रुपेश कुमार की ओर से 21 जून को जारी आदेश में 206 को मंजूरी दी गई है। इनमें प्रयागराज के 79, मेरठ के 45, गोरखपुर के 21, बरेली के 25 व वाराणसी के 36 स्कूल शामिल हैं।

इन सभी स्कूलों को पुरानी शर्तों से मान्यता जारी की गई है। इस साल से नियम बदल गया है। 31 मई तक आवेदन करने वाले स्कूलों को नवीन शर्तों के मुताबिक पहली बार में तीन साल के लिए मान्यता दी जाएगी। तीन साल की अवधि पूरी होने पर विद्यालयों को मान्यता का नवीनीकरण कराना होगा जो कि पांच साल के लिए होगा।

पहले देते थे ऑनलाइन मान्यता पत्र

दो साल पहले तक जिन स्कूलों को नवीन मान्यता मिलती थी उनके मान्यता पत्र वेबसाइट पर जारी किए जाते थे। इसका मकसद मान्यता की व्यवस्था को पारदर्शी बनाना था। क्योंकि मान्यता में ही सर्वाधिक लेनदेन की शिकायतें सुनने में आती थीं। वेबसाइट पर मान्यता पत्र जारी नहीं होते।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button