स्थानान्तरण (Transfer)

राजस्व परिषद ने 56 तहसीलदारों के किए तबादले


राजस्व परिषद ने 56 तहसीलदारों के किए तबादले

लखनऊ। राजस्व परिषद ने रविवार को अवकाश वाले दिन 56 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। आयुक्त मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। स्थानांतरित तहसीलदारों को आदेश जारी होने के तीन दिन के अंदर नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। समय से कार्यमुक्त न किए जाने पर इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा। तीन दिन बाद स्थानांतरित होने वालों को स्वत कार्यमुक्त मान लिया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button