56 बीएसए समेत बेसिक शिक्षा में 96 अफसर बदले

लखनऊ:-बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान (एसआईईटी) के निदेशक बनाए गए हैं। कुछ दिन पूर्व हुई पदोन्नति के बाद उन्हें यह कार्यभार सौंपा गया है। हालांकि बघेल के पास अब अतिरिक्त कार्यभार के रूप में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का पद भी रहेगा। इसी प्रकार से पदोन्नति के बाद पदस्थापन की बाट जोह रहे संजय यादव को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर के 56 अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।

आबकारी निरीक्षकों के बड़े पैमाने पर हुए तबादले

लखनऊ। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को आबकारी विभाग में स्थानान्तरण नीति वर्ष 2023-24 में आने वाले 20 प्रतिशत सीमा तक के 125 आबकारी निरीक्षकों का स्थानान्तरण किया गया। आबकारी आयुक्त मुख्यालय प्रयागराज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में पूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए यह तबादले किये गये। इस संबंध में स्पाउस ग्राउण्ड व मुख्यालय के पदों को छोड़कर शेष सभी तबादले पहली बार मेरिट बेस्ड ऑनलाइन मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से किये गये ।


Leave a Reply