Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्रवक्ता भर्ती के लिए पीजी में 50% अंक जरूरी होंगे, साथ ही बीएड भी अनिवार्य करने पर सहमति


प्रवक्ता भर्ती में बीएड भी अनिवार्य करने पर सहमति।

परास्नातक पास अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

प्रयागराज । यूपी के 828 राजकीय और 4084 अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती के लिए परास्नातक में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य किया जाएगा । शासन के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली प्रवक्ता भर्ती में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( एनसीटीई ) की गाइडलाइन के अनुसार न्यूनतम अर्हता लागू की जाएगी ।

एनसीटीई मानक के अनुसार अर्हता लागू करने के संबंध में 29 अगस्त को यूपी बोर्ड मुख्यालय में विशेषज्ञों की बैठक आयोजित की गई थी । इसमें परास्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए जाने पर सहमति बनी । इसके अलावा प्रवक्ता भर्ती में बीएड भी अनिवार्य करने पर विशेषज्ञों ने सहमति जताई । अर्हता में संशोधन संबंधी प्रस्ताव यूपी बोर्ड की ओर से शासन को भेजा चुका है । वर्तमान में राजकीय और एडेड कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती के लिए परास्नातक में न्यूनतम अंकों की कोई बाध्यता नहीं है ।


Exit mobile version