स्थानान्तरण (Transfer)

पांच आईएएस और सात पीसीएस अफसरों के तबादले, ईशान बने सीएम योगी के विशेष सचिव


पांच आईएएस और सात पीसीएस अफसरों के तबादले, ईशान बने सीएम योगी के विशेष सचिव

लखनऊ:यूपी में राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात पांच आईएएस और सात पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें दो जिलों गोंडा और श्रावस्ती में नए मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं। आईएएस अफसरों में शशांक त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी गोंडा और ईशान प्रताप सिंह सीडीओ श्रावस्ती को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। गौरव कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आजमगढ़ को गोंडा का सीडीओ और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बागपत अनुभव सिंह को श्रावस्ती का सीडीओ बनाया गया है।

प्रतीक्षारत अन्नपूर्णा गर्ग को अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया है।पीसीएस अफसरों में विश्व भूषण मिश्र प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) नागरिक उड्डयन निदेशालय को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, सुशील प्रताप सिंह एडीएम (वि/रा) अमेठी को प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) नागरिक उड्डयन बनाया गया है। अजित कुमार सिंह सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी एडीएम (वि/रा) अमेठी, राकेश सिंह एडीएम (वि/रा) सोनभद्र को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया है।सहदेश कुमार मिश्र विशेष कार्याधिकारी राजस्व परिषद को एडीएम (वि/रा) सोनभद्र, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। अवनीश सक्सेना संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बनाया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button